सूरतः भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने एक एंकर को अजीब-सी नसीहत दे डाली। सूरत में एक इवेंट में शामिल होने आई मौसमी चटर्जी ने एंकर द्वारा पहने गए कपड़ों पर नसीहत देते हुए कहा कि आपको जगह के हिसाब से कपड़े पहनने चाहिए। दरअसल एंकर ने इवेंट में कैजुअल पैंट सूट पहना हुआ था। चटर्जी ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि किस जगह पर क्या पहनना है।
उन्होंने कहा कि अब आप जींस पहनकर मंदिर नहीं जा सकती हैं। इससे आपको ही तकलीफ होगी इससे अच्छा है कि आप सलवार-सूट पहुन लो, साड़ी पहन लो या फिर लहंगा-चोली। उन्होंने कहा कि यह कपड़े हमारा हमारी विरासत हैं, हमारी संस्कृति हैं। हालांकि मौसमी ने उस एंकर को कहा कि अगर आपको बुरा लगा हो तो सॉरी, मैं एक मां की तरह ही आपको यह बातें बोल रही हूं। उल्लेखनीय है कि मौसमी चटर्जी इसी महीने भाजपा में शामिल हुई हैं।