उधमपुर के खूनी नाले के पास एक बस दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बस कई फुट गहरी खाई में गिरी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार यह बस उधमपुर से रामनगर जा रही थी तभी कू नाले के पास खाई में गिर गई जिससे दो लोगो की मौत हो गई और करीब 28 लोग जख्मी हो गए जिनको उधमपुर और रामनगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हांलाकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जैसे ही बस खाई में गिरी तो वहां पर अफरातफरी एक माहौल व्याप्त हो गया पुलिस और प्रशासन को जब इस दुर्घटना की जानकारी मिली तो बचाव दल ने फौरी तौर पर करवाई करते हुए घायलों को उधमपुर और रामनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया यहां पर इनका इलाज किया जा रहा है।