प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत तुलादान
मकड़ाई समाचार हरदा / न कोई राजनीति न कोई नेतागिरी अधिकारियों से कह दिया है। और कह देंगे बहाने नही चलेंगे जनता का काम होना चाहिए। और मेरे तक कोई शिकायत नही आना चाहिए। यह मत सोचना की प्रभारी मंत्री आएंगे हस्ताक्षर होंगे तब काम होगा। मेरे हरदा के लोगो का काम पहले करना मेरे हस्ताक्षर बाद में करवा लेना। कुछ ऐसे अंदाज में हरदा की माटी में जन्मे ओर आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा ने मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर अपनो के बीच अपनो बात रखी। श्री शर्मा ने कहा कि मेरा गांव चौकड़ी है। ओर में आपका चौकड़ी वाला पी सी भाई हु। में आपके बीच का ही आपका साथी हु। उन्होंने यह भी कहा कि ख़ुशनसीब हु की में हरदा हमेशा आता रहा हु। ओर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी हरदा टिमरनी बैतूल से विशेष लगाव रहा है। और अब मुझे भी हरदा का पालक मंत्री बनाया अब हरदा के लोगो की समस्याओं का निराकरण होगा। अब प्रदेश में नया दौर शुरू हो गया है। कमलनाथ दौर ओर कमलनाथ जी ने वादे नही वचन पत्र दिया है। जो पूरा करेंगे । प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने शपथ लेने के डेढ़ घँटे बाद ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। इसके अलावा वृद्धा पेंशन बड़ाई। युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। वचन पत्र में दिया हुआ हर एक वचन पूरा करेंगे कमलनाथ। बस आप एक बार पुनः लोकसभा में अपने उम्मीदबार को जीता दो। और कांग्रेस के राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिये।
श्री शर्मा ने मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बहुत होशियार महिला है। और वह इंदिरा गांधी की छवि है । उन्होंने कहा कि भारत मे कांग्रेस का पुनः नया दौर आने वाला है।

कार्यक्रम के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस के कार्यालय में प्रथम नगर आगमन पर पीसी शर्मा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक लक्ष्मीनारायण पंवार के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री श्री शर्मा का लड्डुओं से तुलादान किया गयं वही मंच पर स्वयं जिला अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री शर्मा एवं पूर्व विधायक दोगने को साफा पहनाकर शाल भेंटकर भव्य स्वागत किया।
सहकारीता में हुई गड़बड़ियों की करवाएंगे जांच, ओर टांग देगे
किसान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट दिनेश यादव ने सहकारिता बैंक में हुई गड़बड़ी पर जब प्रभारी मंत्री का ध्यानआकर्षित कराया तो श्री शर्मा ने कहा कि 3 आदमी की टीम बनायेगे। जिसमे बैंक अधिकारी नही रहेंगे। निष्पक्ष जांच कराएंगे दोषी को टांग देगे।ओर किसानों को न्याय देगे।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ओर आभार युवक कांग्रेस जिलाध्यक आयुष पाराशर ने व्यक्त किया।