goverment Ad
modi ji

में आपके लिए कोई मंत्री या सर नही हु। आपका पी सी भाई हु चौकड़ी वाला – पी सी शर्मा

Header Top

प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह हुआ भव्य स्वागत तुलादान

मकड़ाई समाचार हरदा / न कोई राजनीति न कोई नेतागिरी अधिकारियों से कह दिया है। और कह देंगे बहाने नही चलेंगे जनता का काम होना चाहिए। और मेरे तक कोई शिकायत नही आना चाहिए। यह मत सोचना की प्रभारी मंत्री आएंगे हस्ताक्षर होंगे तब काम होगा। मेरे हरदा के लोगो का काम पहले करना मेरे हस्ताक्षर बाद में करवा लेना। कुछ ऐसे अंदाज में हरदा की माटी में जन्मे ओर आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा ने मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर अपनो के बीच अपनो बात रखी। श्री शर्मा ने कहा कि मेरा गांव चौकड़ी है। ओर में आपका चौकड़ी वाला पी सी भाई हु। में आपके बीच का ही आपका साथी हु। उन्होंने यह भी कहा कि ख़ुशनसीब हु की में हरदा हमेशा आता रहा हु। ओर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी हरदा टिमरनी बैतूल से विशेष लगाव रहा है। और अब मुझे भी हरदा का पालक मंत्री बनाया अब हरदा के लोगो की समस्याओं का निराकरण होगा। अब प्रदेश में नया दौर शुरू हो गया है। कमलनाथ दौर ओर कमलनाथ जी ने वादे नही वचन पत्र दिया है। जो पूरा करेंगे । प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने शपथ लेने के डेढ़ घँटे बाद ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। इसके अलावा वृद्धा पेंशन बड़ाई। युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। वचन पत्र में दिया हुआ हर एक वचन पूरा करेंगे कमलनाथ। बस आप एक बार पुनः लोकसभा में अपने उम्मीदबार को जीता दो। और कांग्रेस के राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिये।

श्री शर्मा ने मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी बहुत होशियार महिला है। और वह इंदिरा गांधी की छवि है । उन्होंने कहा कि भारत मे कांग्रेस का पुनः नया दौर आने वाला है।

Shreegrah

कार्यक्रम के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस के कार्यालय में प्रथम नगर आगमन पर पीसी शर्मा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक लक्ष्मीनारायण पंवार के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री श्री शर्मा का लड्डुओं से तुलादान किया गयं वही मंच पर स्वयं जिला अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री शर्मा एवं पूर्व विधायक दोगने को साफा पहनाकर शाल भेंटकर भव्य स्वागत किया।

 

सहकारीता में हुई गड़बड़ियों की करवाएंगे जांच, ओर टांग देगे

किसान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट दिनेश यादव ने सहकारिता बैंक में हुई गड़बड़ी पर जब प्रभारी मंत्री का ध्यानआकर्षित कराया तो श्री शर्मा ने कहा कि 3 आदमी की टीम बनायेगे। जिसमे बैंक अधिकारी नही रहेंगे। निष्पक्ष जांच कराएंगे दोषी को टांग देगे।ओर किसानों को न्याय देगे।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ओर आभार युवक कांग्रेस जिलाध्यक आयुष पाराशर ने व्यक्त किया।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
हंडिया सरपंच को जिला पंचायत सीईओ ने भेजा कारण बताओ नोटिस, कुर्सी खतरे में अतिरिक्त काउंटर खोलें निगम= श्री भावसार योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को होना पड़ रहा है परेशान अनियमितता करने पर उचित मूल्य की दुकान संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज आज दिनांक 29 मार्च 2023 का राशिफल आज दिन मंगलवार का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विशाल चुनर यात्रा में डीजे ढोल पर खूब थिरके भागोरा ग्रामवासी। चढ़ाई 111 मीटर माता को चुनरी, होगी खेड़ा... MP NEWS : सिरफिरे ने हत्या के बाद शव के किए कई टुकड़े, सिर को काटकर सड़क पर फेंका, इलाके में फैली सन... भोपाल जोधपुर ट्रेन में भीड़ होने के कारण यात्री हुए परेशान, इंटरसिटी ट्रेन चलाने की यात्रियों ने की ... BREAKING : सांसदी जाते ही राहुल गांधी को मिला घर खाली करने का नोटिस, 30 दिन का मिला समय… harda : महिला कांग्रेस के नेतृत्व मे निकाला पैदल मार्च