कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया किया जिसे देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इंसानियत दिखाते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर एक फोटोग्राफर की मदद की। इस पूरे वाक्या का वीडियो भी सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल राहुल गांधी जैसे ही भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो एक फोटोग्राफर उनकी तस्वीर खींचने के लिए डिवाइडर पर चढ़ गया। लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ने से सिर के बल पीछे की ओर गिर गया। कांग्रेस अध्यक्ष यह देखते ही उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह फोटोग्राफर के पास गए और उसे उठाकर हालचाल पूछा।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कांग्रेस अध्यक्ष की काफी सराहना कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भुवनेश्वर में ओडिशा डॉयलॉग प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला।
