इंदौर: प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 26 जनवरी को झंडा वंदन करने के लिए खंडवा रवाना हुए। समारोह के लिए जाते समय रास्ते में चोरल गांव में मंत्री तुलसी सिलावट का स्वागत बड़े जोर शोर से किया गया। लोगों ने स्वास्थ्य समस्याओं को जल्द निराकरण को लेकर मंत्री सिलावट को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए खंडवा प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट खंडवा के लिए जाते -जाते रास्ते में गांव चोरल में लोगों के रुबरु हुए । इलाका निवासियों ने घाट में हो रहे एक्सीडेंट के बाद घायलों को उपचार ना मिलने को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा जल्द ही क्षेत्र में शासकीय अस्पताल बनाने और स्वास्थ सेवा संचालित करने का आश्वासन जनता को दिया।