मकड़ाई समाचार हरदा/ कर्ज माफी की घोषणा के बाद अब बैंक और सोसायटियो के कर्ता धर्ताओं के द्वारा किये गए काले कारनामे उजागर होने लगे। कर्ज माफी की लिस्ट आने के बाद कहि सरकारी कर्मचारी ओर दलालों के चेहरे बेनकाब होंगे । जिन लोगो के फर्जी खाते ओर अनियमितता की गई उन लोगो के खिलाफ अब कार्यवाही होगी। यहां तक कि अब इन ढंग माफिया जालसाजों को जेल की हवा भी खाना पड़ेगी। शुक्रबार को हंडिया पुलिस थाने में खेड़ा समिति प्रबंधक के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार किसानो की शिकायत पर आयुक्त सहकारिता द्वारा गठित जांच दल के द्वारा शिकायत 2018/ 1252 दिनांक 4/9/18 को प्रेषित जांच रिपोर्ट में प्राथमिक सहकारी समिति खेड़ा के तात्कालिन सहायक समिति प्रबंधक रामनारायण चोहान द्बारा संस्था के कृषक सदस्यों के ऋण खातों में आर्थिक अनियमितता एवं जालसाजी एवं फर्जी प्रवस्तिया की गई। नोडल अधिकारी कैलाशचंद सारण के द्वारा शुक्रवार को समिति प्रबधक के खिलाफ हंडिया पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने समिति प्रबंधक रामनारायण के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इन कृषकों के ऋण खातों में की थी गड़बड़ियां
श्रीमती रामप्यारी बाई बेबा पति धन्नाजी कापड़िया निवासी खेड़ा के ऋण खाते राशि 10450 एवं राशि रुपये 777436 रुपये की प्रविष्टिया की गई। ऐसा ही किशनलाल पिता धन्नालाल जी खेड़ा के ऋण खाते में राशि 6361.75रुपये की जगह 38170 रूपये की प्रविष्टिया की गई। खेड़ा के ही राधाकिशन पिता हरलाल के द्वारा नगद 40 हजार रुपया ऋण बकाया बताया गया जबकि उक्त किसान द्वारा राशि बैंक में जमा कर दी थी।जिसकी रशीद उनके पास रखी है।इन किसानों के साथ कुल 252744.44 रुपये की अनियमितता जालसाजी कर अवैध लाभ अर्जित करना जांच रिपोर्ट में पाया गया।
