कुकरावद: गांव में जगह जगह शान से लहराया प्यार तिरंगा , भारत माता की आकर्षक झांकिया, सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने बाधा समा

हरदा/ कुकरावद। इस बार करीबी ग्राम कुकरावद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रिय पर्व अनोखे अंदाज में मनाया। गांव की तक्षशिला बिद्या मंदिर के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बालक बालिकाओं द्वारा आकर्षक सुंदर झांकिया पूरे गांव में निकाली गई। देशप्रेम पर समर्पित भारत माता ओर झांसी की रानी की सुंदर झांकियो का ग्रामीणों ने फूलों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । घोड़े पर सवार झांसी की रानी ओर सैनिकों की टोली ऐसे लग रही थी। मानो अंग्रेजो से युद्घ करने मैदान में आ गई हो। ग्रामीणों ने बच्चो को ओर स्कूल के शिक्षकों की सराहना की। गांव में बड़े बच्चे बुजुर्ग हर एक देशभक्ति में लीन दिखाई दे रहा था। आकर्षक झांकियों के पूर्व तक्ष शिला बिद्या मंदिर मे
में झंडा वंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम के बुजुर्ग नागरिक श्री रामाधार जी काजवे , श्री गेंदलाल जी टाले के द्वारा किया गया। विशेष अतिथि गांव की सरपंच श्रीमती सुनीता बलराम पाटिल एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर जी खोरे की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।तक्षशिला विद्या मंदिर के द्वारा जो झांकियां निकाली गई उनमें प्रमुख झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारत माता एवं अनेक महा पुरुषों की झाकीय मुख्य रूप से थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक अखिलेश खोरे उपप्रधान पाठक संजय चौधरी शिक्षक/शिक्षिकायें दीपक खोरेे ,मुकेश सिटोके,सौरभ तिवारी ,राकेश सिसोदिया, सुशील गौर ,सुनील बघेले ,सोनू काजबे, कु.वाणी तिवारी,कु.अंजलि खोदरे, श्रीमती छमा बघेले आदि उपस्थित थे।


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, ग्रामीणों ने तालियां बजाकर किया अभिवादन
कुकरावद के शासकीय माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला एवं तक्षशिला विद्या मंदिर कुकरावद के द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का में मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व्यवसायी श्री निलेश बादर एवं श्री उत्तम तेनगुरिया, ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता बलराम पाटिल के द्वारा झंडा वंदन किया गया । तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा अनेक सांस्कृतिक रंगारंग देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक शाला मैदान पर किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नीलेश बादर द्वारा बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर व्यवस्था की घोषणा की गई । शाला के प्रधान पाठक श्री बिल्लोरे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में जनशिक्षक श्री भारत लाल चौधरी,ग्राम पंचायत सचिव नरेंन्द्र जाट एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकायें शुक्ला जी, राधेश्याम गौर,वी.पी.गौर,श्रीमती शुक्ला,श्रीमती चार्वे श्रीमती प्रमिल चार्वे,श्रीमती राजबाला शुक्ला, जयप्रकाश सर , शिवनारायण मालवीय सहित गांव की पालकगण एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।