राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा को राजधानी भोपाल में किया सम्मानित

मकड़ाई समाचार भोपाल/ हरदा हरदा जिले में में यू ही नही बढ़ गया मतदान का प्रतिशत यह सब हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन के कमाल ने किया धमाल शीर्षक से पूर्व में मकड़ाई समाचार पत्र में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। और यह कमाल वास्तव में सही साबित हुआ। जिले के मुखिया कलेक्टर एस विश्वनाथन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। और यह हम नही शहर के ओर दूरदराज के गाँव के लोग भी करते है। अधिकारी कर्मचारियों से कैसा काम कराया जाता है। किस प्रकार रणनीति भूमिका हर एक चुनोती वाले कार्यो को भी वह आसानी से सहज ही निपटा लेते है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही जिले के सभी बूथों पर जिले के इतिहास में पहली बार सुंदर आकर्षक झांकियों से सजाया गया। बैठने के लिए शुध्द पेयजल टेंट की व्यवस्था की ताकि मतदाता ओ को तकलीफ न हो , बिकलांग व्यक्तियों गर्भवती महिलाओं के लिए भी विशेष मतदान करने की व्यवस्था की थी। जिसके परिणामस्वरूप मतदान का प्रतिशत भी हरदा जिले में रिकार्ड तोड़ दर्ज हुआ। यह सब उनके नेतृव में बनाई गई टीम ने हरदा को फिर एक बार पूरे प्रदेश में न 1 बना दिया। वही गत दिनों हरदा को फिर एक आवार्ड मिला। यह आवार्ड विधानसभा चुनाव में बढ़े मत प्रतिशत के लिए राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा हरदा जिले को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड देकर नवाजा गया।
25 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएस मीणा ने यह अवार्ड राज्यपाल के हाथों प्राप्त किया। आवार्ड मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जूटे सभी शासकीय सेवकों सहित यहां के मतदाताओं की मेहनत और परिश्रम का इनाम है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।
