नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत मंहत शिवकुमार स्वामी को याद करके की। उन्होंने कहा कि इस महीने की 21 तारीख को देश को शोक का समाचार मिला। कर्नाटक के टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के मंहत शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि शिवकुमार स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया। बता दें कि साल 2019 में पीएम मोदी के कार्यक्रम का यह पहला और 2014 से लेकर अब तक का 52वां एपिसोड है। इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के सभी नेटवर्क पर सुना जा सकता है और दूरदर्शन पर देखा जा सकता है।
मोदी के मन की खास बातें
- इस साल हमारे देश में लोकसभा के चुनाव होंगे, यह पहला अवसर होगा जहाँ 21वीं सदी में जन्मे युवा लोकसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग करेंगे।
- भारत में जिस स्तर पर चुनाव का आयोजन होता है उसे देखकर दुनिया के लोगों को आश्चर्य होता है और हमारा चुनाव आयोग जिस बखूबी से इसका आयोजन करता है इसे देखकर प्रत्येक देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व होना स्वाभाविक है।
- मैं, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का निरंतर प्रयास करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना करता हूँ, सभी सुरक्षा कर्मियों, अन्य कर्मचारियों की भी सराहना करता हूं जो मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हैं और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करते हैं।
- उम्मीद है कि भारी संख्या में युवा मतदाता के रूप में पंजीकृत होंगे और अपनी भागीदारी से हमारे लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करेंगे।
- युवा-पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि अगर वे मतदान करने के लिए पात्र हैं तो खुद को जरूर मतदाता के रूप में रजिस्टर करवाएं, प्रत्येक को अहसास होना चाहिए कि देश में मतदाता बनना, मत के अधिकार को प्राप्त करना, महत्वपूर्ण उपलब्धि है
- मैंने हमेशा से रेडियो को लोगों के साथ जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना है उसी तरह नेताजी का भी रेडियो के साथ काफी गहरा नाता था और उन्होंने भी देशवासियों से संवाद करने के लिए रेडियो को चुना था।
- अक्तूबर 2018 में लाल किले पर जब तिरंगा फहराया गया तो सबको आश्चर्य हुआ मुझे नेताजी के परिवार के सदस्यों ने एक बहुत ही खास कैप, टोपी भेंट की। कभी नेताजी उसी टोपी को पहना करते थे।
