प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के मदुरै शहर में एम्स का शिलान्यास किया। साथ ही राजाजी मेडिकल कॉलेज मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है उससे स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृ मित्र अभियान सुरक्षित गर्भावस्था को एक जन आंदोलन बना रहा है। पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि लोगों को सस्ता इलाज मिल सके। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का आज का तमिलनाडु में दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा ने चुनाव के लिए राज्य में किसी के साथ गठबंधन नहीं किया है और उसे सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की उम्मीद है।
रिफाइनरी विस्तार परिसर राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पीएम मोदी आज कोच्चि में बीपीसीएल पहुंच कर रिफाइनरी विस्तार परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह रिफाइनरी विस्तार परिसर पूरी तरह से आधुनिक होगा जो कोच्चि रिफाइनरी को भारत में सबसे बड़े पीएसयू रिफाइनरी में परिवर्तित करेगा। इसमें विश्व स्तर के मानक होंगे। वह उसी स्थान पर पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी, माउंडेड स्टोरेज वेसल का उद्घाटन भी करेंगे, जो आईओसीएल एलपीजी कूपीभरण प्लांट है। इसके अलावा वह एट्टूमानूर में कौशल विकास संस्थान का शिलान्यास भी करेंगे जिसका उद्देश्य हर वर्ष एक हजार युवाओं को 20 विभिन्न क्षेत्र कुशलता प्रदान करना होगा। यह परिसर केरल सरकार द्वारा आवंटित आठ एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा। अंत में मोदी पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने त्रिशूर जाएंगे और फिर शाम पौने छह बजे नौसेना हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के दौरे पर कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया था और पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन भी किए थे।