इंदौर: प्रदेश की राजधानी भोपाल में करीना और इंदौर से सलमान खान के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरों पर बयानबाजी का दौर जारी है। इसको लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस चॉकलेटी चेहरों के भरोसे चुनाव लड़ने जा रही है।
विजयवर्गीय ने कहा है कि ‘चॉकलेटी चेहरों को चुनाव लड़वाना मतलब कांग्रेस में आत्म विश्वास की कमी है। बता दें कि बॉलीवुड स्टार करीना औऱ सलमान खान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें चल रहीं हैं, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने कहा है कि सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है।