मोहन गुर्जर
मकड़ाई समाचार हरदा/खिरकिया। खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सोमगॉव कला में सरपंच ओर पूर्व सरपंच का तो विवादों से गहरा नाता रहा है। जो पूरे जिले में हमेशा अखबारों की सुर्खियां में रहा है। लेकिन अब वर्तमान सरपंच सचिव ओर ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हुआ। गांव में जगह जगह बहता गंदा पानी से जहा ग्रामीणों को गंदगी बदबू का सामना करना पड़ता हैं। वही शिकायत करने पर सरपंच सचिव द्बारा धमकाया जाता है। कि हम काम नही करेगे। जहा शिकायत करना हो कर दो। ऐसा ही एक विवाद का आडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुआ। जिसमें गॉव के अनुराग बटाने, ओर सचिव के बीच गांव के एक मोहल्ले में बहते गन्दे पानी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सचिव महोदय अपना आपा खो बैठे और ग्रामीणों को तू तड़ाक तक बोल डाला।
क्या है पूरा मामला

विवाद कुछ ऐसा है कि सोमगॉव कला के गाँधीचोक से शंकर मंदिर तक सड़क पर गन्दा पानी बर्षो से बह रहा है। यहां तक कि मुख्य मार्ग पर भी साल के 12 महीने सड़क कीचड़ ओर पानी से सराबोर रहती है। जिसको लेकर ग्रामीण 1 साल से शिकायत करते आ रहे। ग्रामीण अनुराग बटाने ने कहा ही गन्दे मटमैले पानी की निकासी के लिए नाली बनबाने के लिए पूर्व में भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और एसडीएम को भी शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन ग्राम पंचायत ने कोई ध्यान नही दिया। रविवार को सुबह मोहल्ले के लोगो ने जब गांव के सरपंच को इस समस्या का स्मरण कराया ओर कहा कि आप आ जाओ एक बार यह गन्दे पानी को देख लो। सरपंच देखने नही गए। फिर मोहल्ले के ही कुछ लोग जब सरपंच के घर गए तो उन्होंने उल्टे उन्हें धमकाते हुए कहा कि में पहले जांच करवाऊँगा की पहले नाली बनी या नही। आज आवेदन फिर एक बार देकर ग्रामीण चले गए। इसके बाद ग्रामीणों ने फिर एक बार ग्राम पंचायत के सचिव को फोन लगाकर समस्या बताई तो सचिव रामचंद्र तोमर अपना आपा खो बैठे। बायरल हुए आडियो के संबंध में मकड़ाई समाचार ने जब सचिव रामचंद्र तोमर से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यहां के लोग शिकायत करते रहते है। कोई भी समस्या हो तो उसका निराकरण बैठकर होता है। यहां काम करने नही देते इसलिए सचिव नही रहते वही सरपंच राजेश देवड़ा से भी इस सबंध में पूछा गया तो उन्होंने कॉल रिसिब नही किया।
आप भी सुनिये सोशल मीडिया पर बायरल हुए आडियो में सचिव ने क्या कहा।