भोपाल: लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर हो रही चर्चाओं पर आखिरकार बाबूलाल गौर के इस बयान के बाद विराम लग गया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बीजेपी की तरफ से ही चुनाव लड़ेगें।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 बार विश्वास जताया है । इस बार भी उन पर विश्वास दिखाकर उन्हें टिकट देंगी। उन्होंने एक अलग अंदाज में गाना गाकर पीएम मोदी से कहा, ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ क्योंकि 25 जून 2018 को मोदी ने उनसे कहा था कि ‘बाबूलाल गौर एक बार और’। वहीं जब उनसे कांग्रेस के ऑफर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में विचार जारी है।
बता दें कि, बाबू लाल गौर ने दावा किया था कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट के लिए ऑफर किया है। जबकि कांग्रेस ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है और इस बात का खंडन करते हुए कहा कि टिकट की पेशकश की बात सिर्फ बाबू लाल गौर कर रहे हैं।
