goverment Ad
modi ji

तमिलनाडु: PM मोदी ने मदुरै में रखी AIIMS की नींव, बोले- देश को लूटने वालों को नहीं छोड़ेगे

Header Top

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राजग सरकार व्यापक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) की स्थापना किए जाने के लिए कदम उठाए गए है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को लूटने और धोखा देने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। मोदी ने यहां के निकट थोप्पुर में एम्स की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में केन्द्र ने कई कदम उठाए हैं। राज्य में 1,264 करोड़ रुपए की लागत से एम्स की स्थापना होगी और राज्य में इस तरह की यह पहली सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि एम्स ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ के दृष्टिकोण को प्रर्दिशत करता है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में एम्स ने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में खुद का एक नाम बनाया है और मदुरै में एम्स के आने से हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य देखभाल के इस ब्रांड को कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और मुदरै तक, गुवाहाटी से गुजरात तक देश के सभी हिस्सों में ले जाया जा रहा है।

पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

Shreegrah
  • इस प्रस्तावित एम्स से पूरे तमिलनाडु का फायदा होगा।
  • राजग सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष तौर पर प्राथमिकता दे रही है ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हो।
  • प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने देशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुधार किएजाने का समर्थन किया है।
  • मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। इन ब्लॉक में उच्च स्तरीय नैदानिक उपकरण और दूसरी सुविधाएं होंगी।
  • तमिलनाडु सरकार के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए उन्हें खुशी है। उन्होंने केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य योजना मिशन ‘इंद्रधनुष’ का भी जिक्र किया।
  • उन्होंने कहा कि आज, मैं तमिलनाडु में 12 पासपोर्ट कार्यालय सेवा केन्द्रों को समर्पित करते हुए खुश हूं और यह पहल हमारे नागरिकों के लिए जीने की सुगमता को बेहतर बनाने का एक और उदाहरण है।
  • मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तमिलनाडु को एम्स की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
  • उन्होंने केन्द्र से पिछड़े रामनाथपुरम जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किए जाने आग्रह किया।
    एम्स की खासियत
  • मदुरै एम्स 30 आपातकालीन एवं ट्रॉमा बेड समेत कुल 750 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा। आईसीयू और क्रिटीकल केयर यूनिट में 75, सुपर स्पेशियलिटी यूनिट में 215, सर्जिकल और चिकित्सा इकाइयों समेत 285 स्पेशियलिटी बेड तथा आयुष एव निजी वार्डाें में 30-30 बिस्तर होंगे। इसके अलावा, प्रशासनिक ब्लॉक, सभागार, रात्रि आश्रय गृह, गेस्ट हाउस, छात्रावास और आवासीय सुविधाएं भी होगी।
  • एम्स मदुरै को परास्नातक, उच्च शिक्षा और अनुसंधान को लेकर दीर्घकालिक फोकस के साथ स्थापित किया जा रहा है।
  • एम्स में 100 एमबीबीएस और 60 बीएससी (नर्सिंग) सीटों की क्षमता होगी। नए एम्स की स्थापना से क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण सुविधाओं में अभूतपूर्व बदलाव आएगा। साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की कमी भी दूर होगी तथा लोगों को रोजगार मिलेगा।
    उल्लेखनीय है कि बाद में वित्त वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में इस एम्स की स्थापना की घोषणा की गई। इसके निर्माण, संचालन तथा रखरखाव पर पर कुल 1264 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एम्स की पूरी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। इसका निर्माण 45 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है यानी यह सितंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
अतिरिक्त काउंटर खोलें निगम= श्री भावसार योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को होना पड़ रहा है परेशान अनियमितता करने पर उचित मूल्य की दुकान संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज आज दिनांक 29 मार्च 2023 का राशिफल आज दिन मंगलवार का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विशाल चुनर यात्रा में डीजे ढोल पर खूब थिरके भागोरा ग्रामवासी। चढ़ाई 111 मीटर माता को चुनरी, होगी खेड़ा... MP NEWS : सिरफिरे ने हत्या के बाद शव के किए कई टुकड़े, सिर को काटकर सड़क पर फेंका, इलाके में फैली सन... भोपाल जोधपुर ट्रेन में भीड़ होने के कारण यात्री हुए परेशान, इंटरसिटी ट्रेन चलाने की यात्रियों ने की ... BREAKING : सांसदी जाते ही राहुल गांधी को मिला घर खाली करने का नोटिस, 30 दिन का मिला समय… harda : महिला कांग्रेस के नेतृत्व मे निकाला पैदल मार्च  लाड़ली बहना योजना के लिये भरवाये जा रहे हैं बहनों के फार्म