चेन्नईः तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन को तीन साल हो गए हैं लेकिन उनके बैंक खाते अभी तक चल रहे हैं, इतना ही नहीं उनके अकाउंट में हर महीने पैसे भी आ रहे हैं। यह पैसा कही और से नहीं जयललिता के व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों के किराए से आ रहा है। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे पास जानकारी है कि व्यवसायिक और आवासीय संपत्ति, जिसमें कोडानाड की संपत्ति भी शामिल है, से हर महीने किराए का पैसा जयललिता के खाते में आ रहा है।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री की मौत के बाद भी उनका टैक्स एरियर बढ़ता जा रहा है लेकिन कोई व्यक्ति उनका इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सामने नहीं आ रहा है। अधिकारी के मुताबिक जयललिता की मौत के बाद उनके खाते में जमा राशि बढ़ती जा रही है लेकिन विभाग को 2016-17 और 2017-18 का इनकम टैक्स रिटर्न अब तक नहीं मिला है। उल्लेखनीय है है हाल ही के दो दिन पहले ही आयकर विभाग ने सभी को यह बताकर चकित कर दिया था कि मौत से पहले जयललिता जिस घर में रहती थीं , उसे हमने 16.74 करोड़ रुपए बकाया होने की वजह से अटैच किया हुआ था। बता दें कि 5 दिसंबर, 2016 को जयललिता का निधन हो गया था। उनकी मौत को लेकर अब गुत्थी उलझी हुई है।