प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं, जहां उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी। मौदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। जहां कुछ लोग मोदी का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर #GoBackModi भी खूब ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल चक्रवात के बाद लोगों की मदद करने में केंद्र सरकार की कथित विफलता पर राज्य के लोगों में गुस्सा है। रविवार सुबह मदुरै पेरियार बस स्टैंड के पास एमडीएमके कैडर ने पीएम के खिलाफ काले झंडे दिखाए। उन्होंने मोदी पर तमिलनाडु के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया।
ट्विटर पर मोदी सरकार के खिलाफ 3 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इसी बीच #MaduraiThanksModi and #TNWelcomesModi भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। मदुरै में एम्स का आधारशिला रखने के लिए लोग उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में जब पीएम डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंचे थे तब भी गो बैक मोदी ट्विटर पर काफी ट्रेंड हुआ था।
