काठमांडूः नेपाल में बारातियों को लेकर जा रही एक बस उच्च क्षमता वाली एक तार की चपेट में आने के कारण 2 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत गई।
नेपाल पुलिस मुख्यालय ने बताया कि धनुषा जिले में सबेला नगर निगम में हादसा उस समय हुआ जब बस के छत पर रखा लोहे का एक बक्सा राजमार्ग के ऊपर से जा रही 11,000 वोल्ट बिजली के तार से छू गई।
मारे जाने वालों में 9 वर्षीय और 10 वर्षीय बच्चों सहित 6र लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि घायल हुए 10 अन्य यात्रियों को जनकपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
