अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर एक बार फिर सुनवाई टल गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाले सुनवाई स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार पांच जजों की बेंच के सदस्य जस्टिस एस ए बोबडे के उपस्थित न होने की वजह से 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई।
मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के द्वारा संविधान पीठ और जस्टिस यूयू ललित पर सवाल खड़े करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक मामले को टाल दिया था। इस मामले से जुड़े 18836 पेज के दस्तावेज हैं, जबकि हाई कोर्ट का फैसला ही 4304 पेज का है।
बता दें कि यह पीठ इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है।मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली इस 5 सदस्यीय संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस एन. वी. रमण, जस्टिस उदय यू ललित और जस्टिस धनन्जय वाई. चंद्रचूड़ शामिल है।
