नसरुल्लागंज: जिले के सीहोर नाका चौराहे पर स्थित विनायक मोबाइल शॉप से 21 जनवरी 2019 की बीती रात को हुई चोरी का भडा फोड़ करते हुए पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया व चोरी का सारा सामान भी जब्त किया है।
बता दें कि, अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर कम्पनी के नए मोबाईल चोरी कर लिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं नसरुल्लागंज एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्ग दर्शन में नसरुल्लागंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल को जांच प्रारम्भ की थी। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल, सउनि लवेश कुमार द्वारा कार्रवाई कर आरोपी धीरज पिता ओमप्रकाश भल्लावी, बालकृष्ण पिता रमेश निवासी बजरंग कुटी नसरुल्लागंज को पकड़ कर पूछताछ की गई।
पूछताछ दौरान कई लोगो के नाम सामने आए जिसमें कुबेर पिता देवलाल बरखाने, दुर्गेश पिता धन्ना लाल धुर्वे एवं रवि पिता गोविंदसिंह पर्ते निवासी ग्राम नेहरूगांव आदि हैं। जिनके पास से कंपनी के नए 20 मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर एवं ईयर फोन बरामद किए गए। जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को न्यायालय नसरुल्लागंज में पेश किया गया।
