जालंधर: शहर के सिटी इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस में बुधवार को अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस, सी.आर्इ.एफ. स्टाफ और जे.एंड.के. की पुलिस ने रेड कर 3 लड़कों को खतरनाक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि 1 व्यक्ति को बस्ती मिट्ठू से हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, चौथे आरोपी के पास से करीब 1 किलो आर.डी.एक्स. जैसी विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गर्इ है। सूत्रों की मानें तो दशहरे में ज्योति चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में ब्लास्ट करने की साजिश थी।
दिवाली पर बड़ी साजिश करने की फिराक में थे छात्रः पुलिस
ए.एस.आई. मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों छात्र मुस्लिम हैं और इनके पास से इटालियन मेड पिस्टल, 2 मैगजीन, एक AK 47 बरामद की गई है। छात्र दिवाली के करीब बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए 3 थानों की पुलिस सी.आर्इ.ए. थाने पहुंच चुकी है।
मामला देश से जुड़ा होने के कारण हमने सहयोग कियाः मनबीर सिंह
वहीं, सिटी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनबीर सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस कमिश्नर जे.एस. भुल्लर ने मिलने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने आतंकी साजिश की आशंका जताते हुए होस्टल का दरवाजा खुलवाने की बात कही। मामला देश की सुरक्षा से जुड़े होने के कारण सिटी इंस्टीट्यूट की मैनेजमेंट ने पुलिस का पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 छात्रों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन होस्टल के एक कमरे से 3 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया। डायरेक्टर मनबीर सिंह ने बताया कि सिटी इंस्टीट्यूट में 300 कश्मीरी छात्र पढ़ते है, जिनमें से 100 शाहपुर कैंपस, 100 मकसूदा कैंपस और 100 लुधियाना इंस्टीट्यूट में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने हथियारों के बरामद होने की पुष्टि नहीं की।


