कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में कुछ युवकों ने वोट देने आए एक युवक को धुन दिया। खन्नाबल क्षेत्र में युवक जैसे ही पोलिंग बूथ से मतदान करके बाहर आया तो कुछ लडक़ों के एक समूह ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। मतदाता की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवकों ने उसे वोट डालने के लिए पीटा है। कश्मीर में आज चुनावों के बहिष्कार हेतु अलगाववादियों ने बंद का आहवान किया है।
खन्नाबल पोलिंग स्टेशन में कुल 199 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। 16 वार्डों के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। कश्मीर में कड़े सुरक्षा बंदोवस्त के बीच मतदान हो रहा है। तीसरे चरण का मतदान 13 अक्तूबर को होगा और चौथे चरण का मतदान 16 अक्तूबर को होगा। जम्मू कश्मीर में 13 वर्षों के बाद निकाय चुनाव होने जा रहे हैं।


