बड़वानी : मध्य प्रदेश के सेंधवा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पांच बच्चों के शव कुएं में तैरते मिले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकला और जांच में जुट गई है। यह हादसा है या हत्या इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सेंधवा के ग्राम चिकली की यह घटना है। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में पांच बच्चों के शव तैरते देखे तो घबरा गए। पूरे गाँव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार भरत सिंह नाम के एक ग्रामीण के पांच बच्चों के शव कुएं में मिले हैं। ग्रामीणों ने जब शव को कुएं में देखा तो उनके माता- पिता को सूचना देने की कोशिश की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि माता- पिता भी गायब हैं।


