goverment Ad
modi ji

मोदी सरकार के लिए नरम पड़े अन्ना हजारे के तेवर, रद्द की अपनी रैली

Header Top

नई दिल्लीः लोकपाल बिल को लेकर आवाज उठाने वाले अन्ना हजारे के तेवर मोदी सरकार के लिए नरम पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल को लेकर करने वाली भूख हड़ताल को रद्द कर दिया है। अन्ना हजारे ने एेलान किया था कि वो किसानों की मांग को लेकर मोदी सरकार का घेराव करेंगे और अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल करेंगे, लेकिन अन्ना हजारे ने अपना इरादा बदल दिया है और अब वो भूख हड़ताल नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे पूरी की जाएंगी और लोकपाल बिल पर काम किया जा रहा है। इसी के चलते अन्ना ने अपनी भूख हड़ताल रद्द की है।

Anna Hazare who was scheduled to go on hunger-strike from today postpones the agitation after talks with Maharashtra minister Girish Mahajan. He was to sit on hunger over demand for appointment of Lokpal and welfare measures for farmers. pic.twitter.com/pf8IFdlGQc

— ANI (@ANI) October 2, 2018

अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार ने लोकपाल को लागू करने की तरफ पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम किया है, उन्होंने इसके लिए सर्च कमेटी भी बनाई है। इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर अन्ना ने कहा कि सरकार की ओर से MSP बढ़ाकर इस तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं।

Shreegrah

आपको बता देंकि अन्ना हजारे ने  घोषणा की थी कि वह गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सोमवार तक अन्ना कह रहे थे कि मोदी सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण ही केन्द्र की सत्ता में आई, लेकिन अभी तक लोकपाल को लागू नहीं किया है। हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की। हजारे ने लिखा था, ‘‘लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये 16 अगस्त, 2011 को समूचा देश सड़कों पर उतर आया था… आपकी सरकार इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आई।’’उन्होंने कहा, ‘‘चार साल बीत गए लेकिन सरकार किसी न किसी कारण से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति टालती रही।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे ओंकारेश्वर | भगवान आशुतोष और मां नर्मदा का किया अभिषेक ........ बेटे ने मां-बाप को कैंची से कैंची से गोदकर उतारा मौत के घाट, कमरे में खून से लथपथ मिले दोनों के शव अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में फायरिंग, 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर चिली के शख्स में H5N1 का पहला केस, जानें इंसानों में क्यों खतरनाक है ये वायरस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर देश- प्रदेश वासियों को कृषि मंत्री कमल पटेल की राम-राम सरकार अब किसान से एक बार में 25 की बजाय 40 क्विंटल खरीदेगी सरकार: कृषि मंत्री कमल पटेल MP NEWS : जिम ट्रेनर फिरोज ने राजा बनकर की दोस्ती, चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज ! MP Big Breaking : राम मंदिर इंदौर में बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसकने से 25 से ज्यादा लोग गिरे, रेस्... .....तो मैं आत्महत्या कर लूंगी ! इसके जिम्मेदार महेश तिवारी होंगे -  निशा दोफिया