हिसार: सतलोक अाश्रम प्रकरण मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। मामले में अाधे घंटे के अंदर फैसला अाने की संभावना जताई जा रही है। बता दें जज डीआर चालिया और दोनों पक्षों के वकील सेंट्रल जेल परिसर-वन में पहले ही पहुंच चुके थे। दोनों पक्षों के वकील फैसले को लेकर अाज जज के सामने अपना अंतिम पक्ष रख रहे हैं, जिसके बाद जज डीअार चालिया द्वारा फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि संत सतलोक को जेल में ही रखा गया है, जहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले दो मामलों में रामपाल को बरी किया जा चुका है। रामपाल को अदालत आश्रम में लोगों को जबरन बंधक बनाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के अारोप लगे थे। उस समय मात्र 10 मिनट में न्यायधीश ने अपना फैसला सुना दिया था।
जानकारी के अनुसार, रामपाल के देशभर में कई समर्थक हैं और फैसले को लेकर आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। हिसार में धारा 144 लागू कर दी गई है और कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कोर्ट के तीन किलोमीटर तक सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और किसी बाहरी व्यक्ति को यहां आने की अनुमति नहीं है।
