सिंगरौली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने और इनमें शत-प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने काम शुरू कर दिया है। सिंगरौली में दिलचस्प बात ये रही कि यहां बाहुबली, कटप्पा और शिवगामी खुद लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। वहीं, कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने गाड़ियों से नेमप्लेट और हूटर हटवा दिए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए कमर कस ली है। यहां आयोग ने मतदाता जागरुकता के लिए फिल्मी किरदारों का सहारा लिया है।
कटप्पा ने बाहु से कहा, ‘वोट देना मत भूलना बाहु’
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ये पता चल गया है, अब अपने वोट की ताकत पहचानने के लिए मतदान करें
राजमाता शिवगामी देवी का आदेश, वोट देने अवश्य जाएं, आपका वोट ही शासन है।
वहीं, जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी ने आचार संहिता के दौरान हूटर और नेमप्लेट लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों चीजों को हटाया।
Effective action by District Transport and Police Department against Motor Vehicle Act Violations in Singrauli.@CEOMPElections@DGP_MP @sp_singrauli pic.twitter.com/sFH2CzhuGC
— Collector Singrauli (@CollectorSGL) October 7, 2018


