श्रीनगर: आतंकी मनान वानी के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) ने शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया। ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि मनान वानी जैसे होनहार छात्र की शहादत से हमें बेहद दुख हुआ। जे.आर.एल. ने शुक्रवार को लोगों से पूर्ण बंद का आह्वान किया। हुरिर्यता का आतंकी प्रेम जग जाहिर हो चुका है। टेरर फंड को लेकर हुरिर्यत के कई नेता एनआईए की जांच का सामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि हुर्रियत ने कश्मीर में बुधवार को चुनावों के विरोध में भी बंद का आहवान किया था।


