ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

Harda: नदियों के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री सिंह ने अतिवर्षा के कारण जिले में स्थित नदी नालों के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि जिन पुल पुलियों के ऊपर पानी बह रहा हो, और पुल पार करने पर दुर्घटना होने की संभावना हो, वहाँ बैरिकेड लगा कर तत्काल आवागमन नियंत्रित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि जिन बस्तियों में पानी भरने की संभावना हो, वहाँ से पानी निकालने, तथा नागरिकों को अस्थाई रूप से विस्थापित करने की कार्यवाही की जाए।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि तवा और बारना डेम से पानी छोड़ा गया है। नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। निकट भविष्य में बरगी बांध से भी पानी छोड़ा जाएगा जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ेगा। उन्होने एसडीएम हरदा और एसडीएम टिमरनी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर निचली बस्तियों के घरों का चिन्हांकन कर लें तथा उनके नाम, परिवार में सदस्यों की संख्या सूचीबद्ध कर लें। कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर ग्रामीणों को अलर्ट करें। उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए स्कूल, धर्मशाला आदि राहत शिविरों के लिए स्थान चिन्हित करें तथा आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर ट्राली, स्थानीय नाविकों की नाव व तैराकों की सूची मोबाइल नंबर सहित अद्यतन रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने यह जानकारी कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए है कि नर्मदा नदी के किनारे के सभी गांवों में खाद्यान्न सामग्री भेज कर उसका सुरक्षित स्थान पर भंडारण करवा कर रखें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिए है कि नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व बुजुर्गों को चिन्हित कर प्राथमिक, सामुदायिक अथवा जिला अस्पताल में शिफ्ट कराएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी गांवों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।