jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

इंदौर/ हरदा: चारखेड़ा के युवक की इंदौर के एक होटल में हुई मौत, मौत के बारह घंटे पहले लिखी सोशल मीडिया पर पोस्ट, जिंदगी की डोर टूट गई रे ! पूरे गांव गुर्जर समाज में शोक

हरदा। जिले के चारखेड़ा निवासी राहुल रायखेरे बीते कल गांव के ही एक सामाजिक बंधु को डॉक्टर को दिखाने के लिए इंदौर गए थे। राहुल पूरी तरह स्वस्थ था। वो बीते कल रात्रि को इंदौर में ही एक होटल में रुके थे। रात में दोनों दोस्तों से बातचीत की। राहुल ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर की। जो दिल को झकझोर देने वाली है। आज सुबह राहुल होटल की बाथरूम में गए। जहां उनको साइलेंट अटैक आ गया।

काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तो ने दरवाजा तोड़ा। 

सुबह राहुल को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही होटल स्टाप और दोस्तो के बयान लिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही पुष्टि हो पाएगी। इधर डॉक्टरों की माने तो साइलेंट अटैक हो सकता है।

उसके बाद परिजनों को जानकारी दी। गई। चारखेड़ा से परिजन इंदौर पहुंचे। दोपहर को शव का पीएम हुआ। और शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।

- Install Android App -

◆ इधर गांव में, गुर्जर समाज में शोक की लहर –

राहुल बहुत ही धार्मिक प्रवृति का था। जिसने भी उसकी मृत्यु का दुखद समाचार सुना। लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा था। लोग एक दूसरे को फोन लगाकर जानकारी ले रहे थे। फिलहाल मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया। दो मासूम बेटियों के सिर के ऊपर पिता का साया हट गया। देर रात मृतक के शव को चारखेड़ा लाया गया। रविवार सुबह 7 बजे अंतिम संस्कार ग्राम चारखेड़ा के मुक्तिधाम पर किया जाएगा। इधर पूरे गांव में मातम छा गया।

◆ क्या शेयर किया था पोस्ट – 

कल इंदौर में रात्रि में होटल में ही सोशल मीडिया पर राहुल ने हस्तलिखित भजन को शेयर किया था। सांसारिक मोह माया में शरीर के उलझने , हरि भजन से दूर होने , उम्र बीतने की आत्मिक छटपटाहट को राहुल ने शेयर किए भजन में जताया। भजन में ही हर स्वांस में हरी नाम को जप कर भवसागर से तरने की बात कहते हुए जीवन डोर के टूटने का जिक्र किया।

इष्ट भक्त मित्रों के अनुसार राहुल की अंतिम पोस्ट में उसे मुक्ति का आभास हो चुका था। शरीर के संसार छोड़ने, भवसागर को प्रभु कृपा से पार करने की भावना को व्यक्त करते हुए राहुल अंतिम समय मे प्रभु नाम का सहारा लेकर बंधन मुक्त हुए। इधर भक्त वत्सलों के बीच राहुल की पोस्ट की और मुक्ति के आभास की चर्चा चल रही है।