लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में गुरुवार को कई बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा देखा गया। जहां सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह अपने बेटे और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे। लेकिन लोगों को हैरानी तो तब हुई जब दफ्तर में उनके साथ बीजेपी के बागी सासंद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा भी दिखाई दिए। ये सभी नेता गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे और मीडिया कर्मियों से बातचीत की।
जानिए क्या बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा:-
– सपा दफ्तर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
– मोदी जिस स्टेशन पर चाय बेचते थे, तब वो स्टेशन बना ही नही था
– आज हम जयप्रकाश जयंती पर ये संकल्प लेते हैं कि दिल्ली की सरकार को उखाड़ फेंकना है
– मैं राजनीति में जयप्रकाश नारायण से प्रभावित होकर आया हूं
– मौजूदा समय में दमनकारी नीतियां चल रही है
– सरकार की चमचागिरी ना करने वालों के खिलाफ छापा मरवाया जा रहा है
– मीडिया के ऊपर बैठे लोग स्वार्थ में हैं
– सम्मलित रूप से लड़े तो 1977 वाली जीत दोहराई जाएगी
– जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बारे में देश के गृहमंत्री को पता नहीं
– नोटबंदी के बारे में वित्त मंत्री को नहीं पता
– राफेल सौदा के बारे में रक्षा मंत्री को नहीं पता
– जोर और जबरदस्ती के आधार पर देश नहीं चलेगा
– उत्तर प्रदेश में छुट्टी का मतलब देश में छुट्टी हो गई
जानिए क्या बोले बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा:-
– युवाओं को कहता हूं कि अगर वे ठान ले तो नामुमकिन को मुमकिन कर सकते हैं
– अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं
– देश के युवाओं के नेता जानदार व शानदार, अखिलेश यादव जिंदाबाद
– अखिलेश यादव का जादू देश के युवाओं के सर चढ़कर बोलता है
– आज यशवंत जी के साथ देश भर में लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं
– राफेल एक बहुत बड़ा घोटाला है, आखिर देश की बड़ी कंपनी को क्यों बाहर किया गया
– व्यक्ति से बड़ी पार्टी हैं और पार्टी से बड़ा देश है


