पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। वहीं इसे लेकर सरकार भी हरकत भी आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेतली और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हुए।
समीक्षा बैठक पीएम मोदी के घर में की जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कच्चे तेल के आयात पर निर्भता कम करने पर विचार किया जा सकता है। 15 अक्टूबर को दूसरे दौर की बैठक होगी। बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपए हो गई है। वहीं, डीजल में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और यह दिल्ली में 74.90 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अनुसार दिल्ली में पेट्रोल कीमत 82.48 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 87.94 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.31 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 81.14 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 80.88 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
