जालन्धर : भारत और वैस्टइंडीज के बीच चल हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच के दौरान पहले टैस्ट के बिल्कुल ऊलट प्रदर्शन करते हुए वैस्टइंडीज टीम ने पहले दिन 7 विकेट खोकर 295 जितना विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। टीम को मजबूती देने के लिए वैस्टइंडीज के स्पिनर रोस्टन चेज ने 98 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोस्टन ने 174 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 98 रन बनाए। रोस्टन शतक से अब बस 2 रन दूर हैं। रोस्टन इसके साथ ही अपने ही देश के क्रिकेटर गैरी सोबर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर करने की राह पर हैं।
दरअसल इससे पहले जब भी भारत और वैस्टइंडीज की टीमें टैस्ट मैच में आमने-सामने हुई है तो ऐसा 5 बार हुआ है जब दिन की समाप्ति तक कोई बल्लेबाज नर्विस नाइटी में खेल रहा हो। रोचक आंकड़ा यह है कि यह पांचों मौकों में से सिर्फ वैस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर गैरी सोबर्स ही अगले दिन शतक बना पाए थे। 1967 में चेन्नई में खेले गए टैस्ट के दौरान सोबर्स ने यह गजब रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि टैस्ट क्रिकेट का यह 37वां मौका है जब कोई बल्लेबाज दिन की समाप्ति पर 98 या 99 रन पर खेल रहा हो।
रोस्टन चेज बोले- मैंने सिर्फ अपनी गेम पर फोक्स रखा

वहीं, मैच खत्म होने के बाद रोस्टन ने कहा कि मैंने सिर्फ समय लिया। जैसा कि मैंने पिछले टैस्ट में किया था। मैं यहां ज्यादा जोर से मार नहीं सकता था क्योंकि यहां की परिस्थितियां अलग हैं। मैंने अपने कोच के साथ अपनी बैटिंग पर काफी काम किया है। मैंने सिर्फ अपनी गेम पर फोक्स बनाए रखा। शुरू में मुझे लगा कि विकेट ज्यादा टर्न लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब कल हम आगे की रणनीति पर चलेंगे।

