goverment Ad
Goverment ad2

सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर निकला होनहार छात्र था हिजबुल का आतंकी बना मनान वानी

Header Top

श्रीनगर : उतर कश्मीर के कुपवाडा जिला के हंदवाडा क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया जिनमें से एक पी.एच.डी. स्कॉलर से आतंकी बना मन्नान बशीर वानी भी था। मन्नान वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। बताया जाता है कि वानी आतंकी बनने से पहले पढ़ाई में बहुत तेज था। बचपन से पढ़ाई में तेज वानी ने मानसबल के सैनिक स्कूल से अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी की।

स्कूल-कॉलेजों में कई अवॉर्ड जीत चुके मन्नान वानी उस वक्त भी पढ़ाई में लगा रहा जब साल 2016 में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी मारा गया। मन्नान वानी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमफिल की पढ़ाई पूरी की और फिर वहीं से जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। मन्नान वानी के पिता कॉलेज में लेक्चरर हैं। मन्नान वानी को ए.आई.एस.ई.सी.टी यूनिवर्सिटी भोपाल ने ‘पानी, वातावरण, उर्जा और समाज’ विषय पर हुई अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड दिया गया था। इस साल जून में वानी ने एक अमेरिकी मानवाधिकार एक्टिविस्ट मेक्लम एक्स की एक बात लिखी थी कि ‘शांतिपूर्वक रहो’ कानून का पालन करो’ सबका सम्मान करो लेकिन अगर कोई तुमपर ऊंगली उठाए तो उसे कब्र में पहुंचा दो।

पुलिस ने दिया आत्मसमर्पण का मौका
वानी के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि हमने वानी के साथ वही किया जो बाकी आतंकियों के साथ किया जाता है।  हमने उसे सरेंडर करने का पूरा मौका दिया लेकिन अफसोसजनक बात है कि उसने अपनी ही आईडियोलॉजी का पालन नहीं किया।

Shreegrah

खेलों में भी आगे रहता था मोस्ट वांटेड आतंकी

स्कूल के दिनों में वानी कबड्डी खिलाड़ी था जिसने पूरे उत्तर भारत के कई शहरों में मैच खेले। इसके

अलावा वो एनसीसी का कैडर भी था और गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की परेड़ में भी हिस्सा ले चुका था। बताया जाता है कि वानी की आतंकी बनने की शुरुआत साल 2017 में हुई जब वो दक्षिण कश्मीर के कुछ छात्रों से मिला। उसने 3 जनवरी को आतंकी बनने के लिए अलीगढ़ छोड़ा और आज एनकाउंटर में मारा गया।

मां-बाप की अपील की अनसुनी
मनान वानी पिछले वर्ष ही आतंकी बना था। उसके आतंकी बनने की खबर से उसका पूरा परिवार सदमें में था। मनान की मां ने उससे घर लौटने की अपील भी की पर मनान ने अपनी मां की अपील को दकिनार करते हुये आतंक की राह पकड़ ली।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big news: मिनी ट्रक ने मामा के यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने आई मासूम बालिका को रौंदा। हुई मौत हरदा ; जिले के इस गांव की दो बेटियो ने राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किय... हरदा ; विश्व तम्बाकू दिवस पर शपथ, रैली एवं हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हरदा ; फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 3 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा ; खुशियों की दास्तां मोरतलाई गांव के हर घर में ‘‘नल से जल’’ पहुँचा तो आई खुशहाली हरदा / विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये डाउनलोड करें ‘‘उपाय’’ एप हरदा : ग्राम पिपलिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 1 जून को लगेगा हरदा : आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक 1 जून को होगी हरदा : ईवीएम एवं वीवीपीएट के प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 10 जून से होगा हरदा : अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक 1 जून को होगी