भोपाल : चुनाव से पहले विपक्ष के साथ साथ भाजपा नेता भी अब पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने में लगे हुए है। पार्टी नेताओं द्वारा लगातार अपनी ही सरकार को घेरा जा रहा है। नेता पार्टी की सरकार की मंशा और कामों पर सवाल उठा रहे है।बाबूलाल गौर के बाद अब भाजपा विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने अवैध खनन को लेकर सवाल उठाए है। वही उन्होंने माफियाओं के प्रदेश में सक्रिय होने की बात कही है।
जितेंद्र गहलोत केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे और आलोट से भाजपा विधायक है।वे पहले भी सरकार को कई मुद्दों पर घेर चुके है। भाजपा विधायक जितेंद्र गेहलोत आलोट में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने अवैध उत्खनन को लेकर अपनी ही सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेत माफिय़ाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। माफिया लगातार नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। नागेश्वर रोड स्थित शिप्रा पुल के आसपास अवैध खनन तेजी से किया जा रहा , जिसके कारण पुल की नींव दिन दिन कमजोर होती जा रही है, कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।
