महू: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सोचने पर मजबूर कर देती हैं, कि क्या लड़कियों को सिर्फ बाहरी दरिंदों से खतरा है। अपनों का भेष धारण कर मर्यादा की लक्ष्मणरेखा को लांघने वाले दरिंदों से बेटियां-बहनें कितनी सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा आए दिनों हो रही रेप की घटनाओं से लगाया जा सकता है। महू विधानसभा के मानपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां एक कलयुगी सौतेले पिता ने अपनी 14 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया है। आरोपी काफी समय से मासूम का डरा, धमकाकर यौन शोषण कर रहा था। आखिर में तंग आकर नाबालिग पीड़िता ने इसकी जानकारी खंडवा निवासी अपनी बुआ को दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने पीड़िता के साथ पहुंचकर मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। नवागत मानपुर थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर ने नाबालिक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की। 55 वर्षीय आरोपी संतोष पिता रामचंद्र पांचाल निवासी तम्बोली मोहल्ला मानपुर को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


