छतरपुर: जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां घर में पलंग पर सो रही 2 महीने की मासूम मौत की भेंट चढ़ गई। यह घटना घातांना जिले के नयागांव की है। यहां मासूम पलंग पर सो रही थी। पलंग इलेक्ट्रिक बोर्ड के करीब था। अचानक शार्ट सर्किट में आग लगी और फैलकर पलंग तक पहुंच गई। इस दौरान सो रही बच्ची आग की चपेट में आ गई और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।


