श्रीनगर: जम्मू -कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजेसे शुरू हो गई है। घाटी में जिन 44 वार्डों में वोटिंग होगी, उनमें से 20 शहर के व्यापारिक क्षेत्र में आते हैं। राज्य में तीसरे चरण में 207 वार्डों में मतदान का प्रोग्राम है लेकिन 100 वार्डों में ही वोटिंग होगी।
इस चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, उनमें से ज्यादातर वॉर्ड अलगाववादियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में हैं। वहीं कुछ वॉर्ड दक्षिण कश्मीर में होने की वजह से कम वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अापको बतां दे कि जम्मू-कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 1.26 लाख मतदाताओं वाले जम्मू में मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत रहा जबकि 2.20 लाख मतदाताओं वाले कश्मीर में मतदान कम हुआ। यहां केवल 3.4 प्रतिशत ही मत पड़े। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण में, 3.47 लाख मतदाता थे, कुल 31.3 प्रतिशत मतदान हुआ।


