रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पहली बार विश्व स्तर पर दक्षिण एशिया यूथ फेस्टिवल होने जा रहा है। फरवरी 2019 में प्रस्तावित इस साउथ एशियन कंट्रीज के साउथ फेस्ट प्रोग्राम के लिए भारत सरकार ने रविवि को चुना है। इसमें साउथ एशियन कंट्रीज से भारत समेत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मारीसस, मालदीव, भूटान, म्यांमार, वर्मा और अफगानिस्तान देशों से चयनित युवा आएंगे।
विभिन्न देशों के युवाओं के लिए यहां विश्वस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी में विवि जुट गया है। गौरतलब है कि रविवि में दो साल पहले राष्ट्रीय स्तर के यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा चुका है। उस सफल आयोजन के बाद यह बड़ा कार्यक्रम 22 से 26 फरवरी 2019 तक प्रस्तावित है।
300 से अधिक देश होंगे शामिल
विवि के कुलपति डॉ. केएल वर्मा ने बताया कि साउथ फेस्ट में दूसरे देशों से युवा आएंगे। विवि में इतने बड़े कार्यक्रम की तैयारी हमने अभी से शुरू कर दी है। पहले जोन स्तर पर फिर राज्य और देश स्तर पर सभी देशों के युवाओं को अलग-अलग विधाओं में चुना जाएगा। अंतिम स्तर पर चयनित देश के युवाओं को विवि में शामिल किया जाएगा। दक्षिण एशियाई यूथ फेस्टिवल का आयोजन फरवरी में होने की संभावना है। विभिन्न देशों से करीब 300 छात्र शामिल होंगे।
इन विधाओं में होगी प्रतियोगिता
देश-विदेश के युवाओं के बीच में सुगम संगीत, समूह गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, वाद-विवाद, पोस्टर प्रदर्शनी समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। रविवि के ऑडिटोरियम के अलावा यह कार्यक्रम पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरिय में भी आयोजित किया जाएगा।
रविवि ने इस कार्यक्रम के लिए इस बार कॉलेज स्तर पर ही फोकस करना शुरू कर दिया है। फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के युवा विद्यार्थी भी पहुंचें, इस पर अधिक फोकस किया जा रहा है। क्योंकि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र विश्वविद्यालय की टीम में शामिल होंगे। यहां से उन्हें अंतर विश्वविद्यालय मुकाबले में शामिल होने के लिए 12 से 16 नवंबर तक ओडिशा में आयोजित यूथ फेस्ट में प्रतियोगिता करनी होगी।


