मकड़ाई समाचार हरदा/ कोरोना महामारी में उत्पन्न ऑक्सिजन की कमी के चलते लोगो की सहायता के लिए 20 अप्रेल को बनाए गए हरदा हेल्प ग्रुप ने 20 दिन में 500000 रुपए जनसहयोग के माध्यम से एकत्रित कर 16 ऑक्सिजन सीलेंडर, 7 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, 100 ऑक्सिकीट एवं 22 ऑक्सिफ्लो मीटर से लोगो की सहायता कर रहे है । ग्रुप से अभी तक 1550 सदस्य जुड़ चुके है । ग्रुप द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति को ही संसाधन दिए जाएं इसलिए एक टीम बनाई गयी है जो आवश्यक जानकारी लेने के बाद ही ऑक्सिजन सीलेंडर प्रदान करती है ।
ग्रुप ऐसे मरीजो को जिन्हें ऑक्सिजन नली की आवश्यकता है उन्हें निःशुल्क प्रदान कर रहा है । ग्रुप ने कोविड केयर सेंटर में भी ऑक्सिजन की उपलब्धता के लिए ऑक्सिजन कंसंट्रेटर एवं ऑक्सिजन सीलेंडर रखे है । साथ ही ग्रुप के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोगो को मास्क एवं फेसशील्ड वितरित किये जा रहे है ।
प्रतिदिन बांट रहे भोजन
हरदा हेल्प ग्रुप द्वारा सरकारी एवं सभी निजी हॉस्पिटल, कोविड सेंटर में मरीज एवं परिजन एवं सभी जरूरतमंद लोगों को सुबह शाम भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं । 9 दिन में ग्रुप के सदस्यों ने 4000 भोजन पैकेट वितरित किये है ।