20 Rupee Note : दुनिया में काफी ऐसे लोग हैं जो कि पुरानी चीजों का शौक रखते हैं। इसमें काफी सारी दुर्लभ चीजें और नोट होतें हैं। ऐसे में अगर आप भी पुरानी चीजों और सिक्कों की इकठ्ठा करने का शौक रखते हैं तो आपके पास कमाई करने का शानदार मौका है। अगर इस मौके को गवांया तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
20 Rupee Note
आपको बता दें अतंराष्ट्रीय मार्केट में पुराने सिक्कों और नोटों की काफी मांग है। ऐसे में अगर आपके पास दुर्लभ नोट हैं तो आप तगडा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके कलेक्शन में कोई पुराना नोट है तो आप पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा पैसा पाने के लिए सिक्के की खासियत के बारे में भी बताया गया है। जिनका होना बेहद जरुरी है।
यहां पर जानें क्या है नोट की खासियत
दरअसल हम बात कर रहे हैं 20 रुपये के नोट के बारे में, अगर आपके पास ये दुर्लभ नोट हैं तो आप 10 लाख रुपयों के मालिक बन सकते हैं। इस नोट की खायित के बारे में बात करें तो इस पुराने 20 रुपये के नोट में गैंडा या हाथी तस्वीर होनी चाहिए। इसके साथ में अगर इसका सीरियल नंबर 786 होना चाहिए। इस नोट में काफी सारे अजीब चित्रों को दर्शाया गया है। इसके बाद ही ये 20 रुपये का नोट आपको 10 लाख रुपये दिला सकता है। अब इसके कहां और कैसे सेल करें इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
20 रुपये के नोट को कैसे सेल करें
आपको बता दें 20 रुपये के नोट को बेचने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। देश में काफी सारे ऐसी वेबसाइट चल रही हैं जो कि पुराने नोट और सिक्कों की सेलिंग करती हैं। इसमें ebay.com, olx.com आदि शामिल हैं। ये वेबसाइट लोगों को ऐड दिखाती हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए विजिट करें।
- इसके बाद सेल या फिर बाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नोट की जानकारी को देनी है। कि नोट किस तरह का है।
- इसके साथ में नोट और सिक्कें की तस्वीर भी अपलोड करें।
- अब इच्छुक खरीदार आपके खुद ही संपर्क करेगा।