दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयकर विभाग ने एक बार फिर उनके घर में छापेमारी की, जिस दौरान 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ। विभाग ने ये छापेमारी इनकम टैक्स रिटर्न्स को लेकर की है। खबरों के अनुसार, छापेमारी में गहलोत के घर से सवा 2 करोड़ के जेवरात बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक ड्राइवर के नाम भी प्रॉपर्टी मिली है। बता दें कि बुधवार को भी आयकर विभाग ने गहलोत के 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के मंत्री के खिलाफ जारी कर चोरी की जांच के सिलसिले में ये छापे मारे जा रहे हैं।
गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन, कानून और राजस्व मंत्री हैं और नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उनका पहले भी विवादों से नाता रहा है। इससे पहले भी परिवहन मंत्री पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला चल रहा था, जिसमें चुनाव आयोग ने उन पर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी।


