मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कोमोलिका के किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिना अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना गोल्डन गाउन पहने हुए बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिख रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है लेकिन डार्क लिपस्टिक में काफी सुंदर लग रही हैं। उनकी तस्वीरों को अब तक लगभग 2 लाख 34 हजार 383 लोग लाइक्स कर चुके है। हिना के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘कोमोलिका’ के रोल के साथ निगेटिव भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुए प्रोमो में हिना खान कोमोलिका के किरदार में कमर लटकते हुए दिखाई दी थी। हालांकि अभी तक उनके नाम पर ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।


