भोपाल: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर मध्यप्रदेश आ रहे अमित शाह के दौरे में बदलाव किया गया है। शाह अब 14 अक्टूबर को खजुराहो की बजाए भोपाल एयरपोर्ट आएंगे और फिर यहां से होशंगबाद जाएंगे। वे अब सागर संभाग की बैठक नहीं लेंगे।
प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार शाह पहले दिल्ली से सीधा खजुराहो पहुंचकर छतरपुर में सागर संभाग की बैठक लेने आने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने इस बैठक को निरस्त कर दिया है। वे अब भोपाल पहुंचेंगे और इसके बाद होशंगाबाद जाएंगे, यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और शाम करीब साढ़े छह बजे फिर से भोपाल लौट आएंगे। वे यहां चुनाव प्रबंधन को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं।
15 अक्टूबर को वे भोपाल से खजुराहो हवाई अड्डे जाएंगे और वहां से सतना, फिर रीवा और इसके बाद डिंडोरी और जबलपुर की बैठक लेंगे। जबलपुर से वे दिल्ली जाएंगे।
