हरदा, हंडिया/ मकड़ाई समाचार
करीबी ग्राम नयापुरा में विकलांग वृद्ध रामप्रसाद पिता नाथूराम नाथ जाति सपेरा उम्र 65 वर्ष आज दोपहर 12 बजे घर में चारपाई पर बिस्तर सहित जली हुई अवस्था में मृत पाया गया मृतक करीब 5 वर्ष से लकवा से पीड़ित होकर अपाहिज था । बीड़ी पीने का आदि था । परिजनों ने बताया कि परिवार के लोग मेहनत मजदूरी पर गए थे वृद्ध घर में अकेला था आसपास के लोगों ने मृतक के घर से धुंआ उठता देखा तो रामप्रसाद चारपाई पर जल रहा था । सरपंच नयापुरा ने थाना प्रभारी को फोन पर सूचित किया तत्काल थाना हंडिया प्रभारी जे यू सिद्दीकी ए एस आई जगदीश यादव स्टाफ के नयापुरा पहुंचे तथा सुलगती हुई आग को बुझाया चेक करने पर बुजुर्ग की मौत हो जाना पाया गया पुलिस ने पंचनामा बनाया गया तथा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा कर वृद्ध का शव अंतिम संस्कार हेतु परिवार के सुपुर्द किया गया पुलिस थाना हंडिया धारा 174 सी आर पी सी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


