गुरुग्राम: गतदिवस गुरुग्राम में जज की पत्नी व बेटे पर उनके ही गनमैन ने सरेबाजार गोली मार दी जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि बेटा अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं सीएम इस घटनाक्रम के बाद सामने अाए जिन्होंने इस पर बेहद दुख जताया। उन्होंने कहा कि ये घटना दिल को झंकझोर कर रख देने वाली है.। वहीं सीएम ने गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को बुलाकर बैठक की जिसमें उन्होंने वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवानों की काउंसलिग करवाने के अादेश दे दिए।
जानकारी के अनुसार गनमैन द्वारा फायरिंग के बाद घायल जज की पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका का पोस्टमार्म करवाया जा रहा है। जिनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे हिसार में किया जाएगा। वहीं अारोपी गनमैन को अाज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद अारोपी पर बनती कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक साइंस की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी गनमैन ने रेणु व ध्रुव के सिर में गोली मारी थी, गोली मारने के बाद उसने ध्रुव को घसीटते हुए गाड़ी में डालने का प्रयास किया, लेकिन वह उसमें असफल रहा। जिसके बाद वह दोनों को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सदर थाने के एसएचओ ने महिपाल को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह गोलियां चलाकर भाग निकला। जिसके बाद नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया
