गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर रविवार को दिल्ली से अपने गृह राज्य लौट रहे हैं। खबरों के अनुसार उनकी हालात काफी गंभीर बनी हुई है इसे देखते हुए उन्हे एयर एम्बुलेंस के जरिए गोवा ले जाया जा रहा है। पार्रिकर को अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए 15 सितंबर को दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों के अनुसार एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद भी मुख्यमंत्री का गोवा में इलाज चलता रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि सीएम ऑफिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि पार्रिकर की सेहत को देखते हुए उनका यहीं पर इलाज जारी रखा जाए।
बता दें कि पार्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जिसके चलते गोवा का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चल रहा है और कांग्रेस लगातार पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा की गोवा इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों एवं गठबंधन सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की थी। उन्होंने इस दौरान लंबित विकास कार्यों कीसमीक्षा की और अपने कुछ विभागों का कार्यभार मंत्रिमंडल के कुछ साथियों को बांटे जाने पर भी चर्चा की।
