मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों MeToo सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। इस मूमेंट की वजह से जाने माने सेलेब्रिटीज जो अच्छी जगहों बैठकर लोगों और महिलाओं की बराबरी की बातें करते थे। उन को लेकर महिलाएं हैरान करने वाले खुलासे कर रही हैं।
हाल ही में एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए MeToo से जुड़ा अपना दुख व्यक्त किया है। अध्ययन ने कंगना के लेकर सोशल मीडिया पर एक एक कर कई सारे ट्वीट किए हैं।
अध्ययन सुमन ने कंगना की ओर इशारा करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। एक तरफ कंगना ने मीटू मूवमेंट की सराहना करते हुए विकास बहल पर कई सारी आरोप लगाए थे। वहीं अब कंगना पर ही कुछ आरोप लगते दिख रहे हैं।

इसके साथ ही अध्ययन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- “आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है। जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया। मुझे खुशी है कि ये पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है।”
वहीं जब अध्ययन के इस ट्वीट के बारे में कंगना से पूछा गया तो इस पर उनका रिएक्शन भी काफी दिलचस्प था। कंगना पहले तो देर तक हंसती रही। इसके बाद उन्होंने कहा- “मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।”
क्या था मामला
साल 2016 में अध्ययन ने कहा था, ”कंगना मुझे पीटती थी। जलील करती थी और काला जादू करती थी। एक बार ऋतिक की बर्थ-डे पार्टी में कंगना ने एक बात पर मुझे थप्पड़ मारा था और गालियां दी थीं।” अध्ययन ‘राज-2’ में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हाे गया। इसके बाद वे देश के बाहर चले गए थे।

