goverment Ad
Goverment ad2

यौन शोषण पर पहली बार लड़के ने सुनाई आपबीती, कंगना से जुड़ा है कनेक्शन

Header Top

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों MeToo सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। इस मूमेंट की वजह से जाने माने सेलेब्रिटीज जो अच्छी जगहों बैठकर लोगों और महिलाओं की बराबरी की बातें करते थे। उन को लेकर महिलाएं हैरान करने वाले खुलासे कर रही हैं।

हाल ही में एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए MeToo से जुड़ा अपना दुख व्यक्त किया है। अध्ययन ने कंगना के लेकर सोशल मीडिया पर एक एक कर कई सारे ट्वीट किए हैं।

अध्ययन सुमन ने कंगना की ओर इशारा करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है। एक तरफ कंगना ने मीटू मूवमेंट की सराहना करते हुए विकास बहल पर कई सारी आरोप लगाए थे। वहीं अब कंगना पर ही कुछ आरोप लगते दिख रहे हैं।

Shreegrah

adhyayen suman

@AdhyayanSsuman

A lot of people asking me to share my story..iam sorry but when I did that 2 years ago I was shamed and humiliated…my parents whom I love the most had to listen to some obscene things on National tv ..I was clearly told that a guy with a failed career doesn’t

अध्ययन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “बहुत सारे लोग मुझसे मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं। क्षमा चाहता हूं। जब दो साल पहले ये किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला।  मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए।”

इसके साथ ही अध्ययन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- “आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है। जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया। मुझे खुशी है कि ये पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है।”

वहीं जब अध्ययन के इस ट्वीट के बारे में कंगना से पूछा गया तो इस पर उनका रिएक्शन भी काफी दिलचस्प था। कंगना पहले तो देर तक हंसती रही। इसके बाद उन्होंने कहा- “मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।”

क्या था मामला

साल 2016 में अध्ययन ने कहा था, ”कंगना मुझे पीटती थी। जलील करती थी और काला जादू करती थी। एक बार ऋतिक की बर्थ-डे पार्टी में कंगना ने एक बात पर मुझे थप्पड़ मारा था और गालियां दी थीं।” अध्ययन ‘राज-2’ में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हाे गया। इसके बाद वे देश के बाहर चले गए थे।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
4 जून को भोपाल में ब्राह्मण समाज का महाकुंभ:वरिष्ठों और युवाओं ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर दिया न्य... अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक पहुंचे खातेगांव कांग्रेसियों की ली क्लास, दिए दिशा निर्देश एमपी के इन बच्चों ने दिल्ली में जीते 18 मेडल, 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज हंडिया: योग दिवस की तैयारी:गांवों में लोगों को योग से जोड़ने के लिए चल रहा ध्यान एकात्म अभियान, आज दिनांक 30 मई 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Big News : फिल्मी स्टाइल में बड़ी लूट, पैट्रोल पंप कर्मियों से गुंडों ने बंदूक की नोक पर लूटे 40 लाख... हरदा : अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा : युवा अन्नदूत योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक जमा करें हरदा : ’‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के तहत युवाओं को 10 हजार रुपए तक मिलेंगे हरदा : खुशियों की दास्तां, घर में नल से जल आने लगा तो बलीराम की समस्या हल हुई