भोपाल: चुनावी साल में नेताओं का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को कटनी के पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कांग्रेस में अपनी घर वापसी की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। हाल ही में उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के विरोध और कटनी के विकास पर ध्यान नहीं देने की वजह से भाजपा से इस्तीफा दिया था। सुनील मिश्रा पहले भी कांग्रेस में थे और उन्होंने 2014 में भाजपा की सदस्यता ली थी औऱ कांग्रेस के टिकट पर ही विधायक बने थे। सुनील ने 27 वर्ष उम्र में पहली बार कांग्रेस से 1985-90 तक मुड़वारा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्हें विधानसभा ने जागरुक विधायक के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
वापसी पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
इस घर वापसी को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की परेशानी और कांग्रेस की दुविधा है, उसे मालूम है किसकी सरकार नहीं बनने वाली है। सरकार बनाने के लिए उन्हें बीजेपी दिखाई देती है। बीजेपी के सहयोग के बिना तो कभी सरकार नहीं बना सके, शायद इसीलिए बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओ की वजह से सरकार बनाने की बात कहते है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस की सरकार के कामों की वजह से कभी भी सरकार नहीं बना सकते।


