सभी जानते है कि हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का दिन होता है। कहते है अपने भक्तों की सच्ची भक्ति से हनुमान जी सरे कष्ट हर लेते है। इस दिन हनुमान जी के भक्त पूजा-अर्चना के साथ व्रत रखते हैं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करते हैं। हनुमान चालीसा एक ऐसा माध्यम है जिसे पढ़कर भक्त हनुमानजी से ज्ञान, बल एवं बुद्धि की प्राप्ति कर सकता है। किंतु यह सब तभी संभव है जब बिना किसी भूल के हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए।
मंगलवार-
-हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा मंगलवार या शनिवार से प्रारंभ करें, इसके बाद रोजाना कर सकते हैं।
-चालीसा का पाठ एक बार शुरू करने के बाद कम से कम 40 दिनों तक इस पाठ को करें, बीच में एक भी दिन ना छोड़ें।
-हनुमान चालीसा के उच्चारण के अलावा भी कई ऐसी गलतियां हैं, जो भक्त अनजाने में कर देते हैं।
-हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा नहाकर, साफ कपड़े पहनकर करना चाहिए।
-चालीसा पढ़ने से पहले हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराएं।
-लाल रंग के आसन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें।
-चालीसा उपरांत यदि हनुमान जी को भोग लगा रहे हैं तो उस प्रसाद में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।
