इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पश्चिम क्षेत्र से दो किलोमीटर लंबी पांच लाख सितारों से सजी चुनरी यात्रा रविवार सुबह निकाली गई। इस यात्रा में हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दो हजार चुनरी रक्षक तैनात रहे। इसमें महाराष्ट्र के नासिक का 80 सदस्यीय ढोल आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा में गन्नू महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी, और अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल रहे।
समाजिक समरसता के उद्देश्य से निकाली गई यह यात्रा बड़ा गणपति से सुबह पूजा-अर्चना के साथ शुरू की गई। यह यात्रा पीलियाखाल, अग्रसेन चौराहा, रामचंद्र नगर चौराहा, शिक्षक नगर चौराहा, कालानी नगर चौराहा, विद्याधाम होते हुए एरोड्रम थाने के सामने बने मंच पर पहुंचेगी।


