भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा है, सभी पार्टियां अपने-अपने वादों से जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं, मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए शपथ पत्र में अपनी घोषणाएं बढ़ा दी हैं, ये घोषणाएं 30 से बढ़कर अब 52 हो चुकी हैं।
बता दें ‘आप’ मुख्यमंत्री उम्मीदवार आलोक अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी उन्होंने ट्वीट किया की ‘देश की राजनीति के इतिहास में पहली बार 15 जुलाई को मैंने शपथ पत्र पर 30 घोषणाएं की थी, आज उनमे 22 घोषणायें जोड़कर नया शपथ पत्र 52 घोषणाओं के साथ जनता के बीच रखा है इनमें भ्रष्टाचार मुक्ति के लिये लोकपाल, पूरे प्रदेश में शराब बंदी, पेट्रोल-डीज़ल के वैट में कमी आदि को जोड़ा गया है’।


